NEWSPR डेस्क। रविवार को पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार पर एक युवक ने हमला करने का प्रयास किया। शाम पांच बजे के करीब यह घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था। युवक सीधे नीतीश तक पहुंच गया और पीछे से मुक्का मारा। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। वहीं इस घटना की निंदा करते हुए सोमवार को बख्तियारपुर में दुकान बंद कर दी है। शटर गिराकर दुकानदार सड़कों पर बैठ गए हैं। घटना से आहत व्यापारी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। यहां के दुकानदारों का कहना है कि कल जिस तरह की घटना हुई है, वह शहर के लिए बेहद ही शर्मनाक घटना है। हम लोग इसके लिए शर्मिंदा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार को बाढ़ और बख्तियारपुर से लगे गांवों में अपने पुराने मित्रों और संघर्ष के साथियों के अलावा आम लोगों से मिल रहे थे। इस क्रम में मुख्यमंत्री कई जगह पैदल घूमते हुए भी लोगों से मिलते और उनकी बातें सुनते रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने पुराने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाढ़ के इलाकों में नियमित भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में वह बाढ़ भी पहुंचे थे। वहां से लौटने के क्रम में बख्तियारपुर गए। जहां मूर्ति पर माला डालने के दौरान युवक ने पीछे से आकर सीएम पर हमला कर दिया। युवक ने उनको पीछे से मुक्का मारा। युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ खूब धक्का-मुक्की भी की। सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान बख्तियारपुर के शंकर के रूप में हुई है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्ति के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या को समझकर समाधान करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसकी इलाज में जरूरी सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।
बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट