कोचिंग सेंटर में लाठी-डंडे से हमला, 5 छात्र घायल सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Patna Desk




Contents




भागलपुर इसीपुर थाना क्षेत्र के प्यालापुर स्थित C राज क्लासेस कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, जब लगभग 30 की संख्या में युवक लाठी, डंडा और हॉकी स्टिक लेकर कोचिंग में घुस आए हमलावर युवकों ने पढ़ाई कर रहे 11वीं और 12वीं के 5 छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी इस हमले में छात्रों को सिर, हाथ और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले मठिया मध्य विद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेलते समय कोचिंग के छात्र योगेश कुमार के भाई का दूसरे पक्ष के युवकों से विवाद हो गया था उसी का बदला लेने के लिए 30 युवक हथियार लेकर कोचिंग सेंटर में घुस आए और योगेश समेत अन्य छात्रों पर हमला कर दिया कोचिंग सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक-एक कर 30 युवक हाथों में लाठी-डंडा और हॉकी स्टिक लिए कोचिंग में घुसते हैं इसके बाद कोचिंग में शोर-शराबा और मारपीट शुरू हो जाती है कोचिंग संचालक चंदन कुमार राज ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई इसीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक फरार हो चुके थे फिलहाल, इस मामले में पीड़ित छात्रों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है पीड़ित छात्र योगेश ने बताया, “शुरुआत में मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरी पिटाई क्यों हो रही है जब मैंने कारण पूछा, तो युवकों ने मेरे भाई से हुए क्रिकेट विवाद की बात कही तभी मुझे पूरे मामले का पता चला इसीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर युवकों की पहचान की जा रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी

Share This Article