NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर की कोर्ट में उस वक्त अफ़रा-तफरी का मौहोल बन गया जब एक वरीय अधिवक्ता हथियार लेकर कोर्ट परिसर में घुसा, वही मामले के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उक्त अधिवक्ता को भेजा जेल. वही आरोपी अधिवक्ता ने आरोप लगया की निजी लड़ाई की वजह से जबरन हिरासत में लिया गया और जेल भेजा जा रहा है. वही इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिल ने विरोध जताया है.
जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में जब एडीजे 19 के कोर्ट में एक अधिवक्ता के पास रिवॉल्वर मिला, इस मामले में कोर्ट ने इसे अवमानना मानते हुए तत्काल अधिवक्ता पंकज कुमार महंत को हिरासत में लेने की इजाजत दे दिया. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया इस दौरान कोर्ट परिसर में घंटो तक अधिवक्तागण, डिस्ट्रिक्ट जज और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एडीजे से आरोपी अधिवक्ता को छोड़ने की प्रार्थना करते रहे, लेकिन मामला नही सुलझा और अधिवक्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हिरासत में लिए गए अधिवक्ता पंकज महंत ने बताया की पूर्व में हमने उक्त न्यायिक दंडाधिकारी एडीजे ADJ के खिलाफ जिला जज से शिकायत की थी और आज उस केस के पैरवी में अदालत परिसर में था मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अंगरक्षक ने जबरन बरामदे से खींचकर अंदर ले लिया है और हमारा रिवॉल्वर जब्त कर हमको जेल भेजा जा रहा है मुझे फंसाया जा रहा है मेरा कोई दोष नही है.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई नगर थाना मुजफ्फरपुर के एस एच ओ श्रीराम सिंह ने बताया की हथियार जब्त कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. मामले में बार काउंसिल मुजफ्फरपुर के रामबाबू ठाकुर ने बताया है की अधिवक्ता अपना केस लेकर गए थे जिसके बाद उन्होंने फसाते हुए उक्त वकील पंकज को जेल भेजवाने का काम किया है. इसको लेकर के कल हमलोग इस मामले में आम सभा में फैसला लेकर आगे का निर्णय लेंगे.