NEWSPR डेस्क। होम लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने अपनी प्रमुख होम लोन ब्याज दर (एलएचपीएलआर) 0.60 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दी है। एलआईसी एचएफएल ने वृद्धि के साथ होम लोन पर ब्याज दर अब 7.50 प्रतिशत से शुरू होगी। नयी ब्याज दरें 20 जून, 2022 से प्रभावी हो गई है।
प्रतिस्पर्धी स्तर पर हैं। इसलिए, होम लोन की मांग में निरंतरता बने रहने की उम्मीद है।’’पिछले महीने यानी मई में भी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ब्याज दरों को बढ़ाया था। रिजर्व बैंक द्वारा 40 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाने के बाद कंपनी ने होम लोन की ब्याज दरों में यह वृद्धि सिबिल स्कोर के आधार पर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छे क्रेडिट स्कोर यानी 700 से ऊपर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की शुरुआती दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी।
नई दर बढ़कर 6.9 फीसदी हो गई थी। इससे कम सिबिल स्कोर वाले ग्राकहों के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा न्यू टू क्रेडिट ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया। रिजर्व बैंक ने पहले मई में 40 बेसिस प्वाइंट और फिर जून की शुरुआत में 50 बेसिस प्वाइंट रेट हाइकत किया है। इसके बाद सभी अपने रेट बढ़ा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे भी रिजर्व बैंक ब्याद दरों को बढ़ेगा।