कैमूर, शनिवार की देर शाम हुई मुसलाधार बारिश के दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनसत्ती देवी घाटी के उपर (मुसहरवा बाबा-मसान बाबा स्थान से उत्तर) सिवाना में वज्रपात से कुल 23 बकरे-बकरियों की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। पशुपालकों के बकरे-बकरियों के उपर मौत बनकर आकाशीय बिजली गिरी है, वे भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत परमालपुर गांव निवासी हीरा पाल तथा सोना पाल बताए गए हैं। घटना के संबंध में पता चला है कि उक्त दोनों पशुपालक अपने बकरे-बकरियों के झुंड को लेकर वनसत्ती देवी घाटी के उपर मुसहरवा बाबा-मसान बाबा के उत्तरी हिस्से के सिवाना में चराने के लिए गए थें। इस दौरान मुसला धार बारिश शुरू हो गई, लिहाजा पशुओं के झुंड को छोड़कर वे सभी बगल में हीं स्थित एक फाटी (पहाड़ी गुफा) में छुप गए। इसी बीच जोरदार तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली एक साथ झुंड में बैठे बकरों और बकरियों पर गिर गई। जिससे झुंड के सभी बकरे-बकरियों की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की सुबह जैसे ही भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडे को मिली कि सुचना मिलने के तत्पश्चात भगवानपुर मुखिया उपेंद्र पांडे घटना स्थल पहुंच कर दुख व्यक्त किये तथा आकाशीय बिजली से मरें बकरियों के मालिक को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपदा विभाग द्वारा जो भी मुआवजा होगा प्रशासन द्वारा दिलाया जाएगा वही मुखिया उपेंद्र पांडे अपने साथ पशुपालन विभाग के चिकित्सक को भी घटनास्थल पर लेकर पहुंचे थे और पशुओं के मृत शरीर का चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम भी किया गया। इधर मुआवजा को लेकर थाने में आवेदन देने के संबंधित दोनों पशुपालक थाने पहुंचे थें। भगवानपुर अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस घटना की फिलहाल मौखिक सूचना मैंने आपदा विभाग को दे दी है, ताकि सभी कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर पशुपालकों मुआवजा दिया जा सके।