भागलपुर में आकाशीय बिजली का कहर: खेत में काम कर रही युवती की मौ/त, चार महिलाएं झुलसीं

Jyoti Sinha

बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। यह हादसा सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में हुआ, जहां ग्रामीण महिलाएं खेत में धान की रोपनी कर रही थीं।

मृतका की पहचान क्रांति कुमारी (20) के रूप में हुई है, जो नंदलाल महतो की पुत्री थीं और स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं। बताया गया है कि घटना के समय तेज बारिश और गर्जना हो रही थी, तभी बिजली गिरने से क्रांति की मौके पर ही जान चली गई।

घायल महिलाएं अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

इस हादसे में मनोरमा देवी, शांति कुमारी और सरस्वती कुमारी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें तत्काल सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एक अन्य महिला मोरमा देवी, जो हटिया से अपने घर लौट रही थीं, भी बिजली की चपेट में आ गईं और झटका लगने से घायल हो गईं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

दो महीने पहले तय हुई थी क्रांति की शादी

परिवार वालों के अनुसार, क्रांति की शादी दो महीने पहले तय हुई थी और अगले साल मार्च में विवाह की तारीख तय की गई थी। पिता और दोनों भाई पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि मां गांव में मेहनत-मजदूरी से घर चलाती हैं। बेटी की मौत की खबर मिलते ही पिता पंजाब से भागलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

गांव में पसरा मातम

घटना की जानकारी मिलते ही सन्हौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

Share This Article