पिछले साल की तरह इस साल भी सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर हैं निशांत, जानिए पिता पुत्र के पास कितना है पैसा…

Sanjeev Shrivastava

 

NEWSPR डेस्क। पटना साल 2020 का कल अंतिम दिन था, जिसको लेकर सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी घोषित संपत्ति जारी किया जिसके अनुसार, मुख्यमंत्री के पास कैश के रूप में करीब 35 हजार रुपये हैं, जबकि उनके बेटे निशांत के पास 28 हज़ार से कुछ ज्यादा रुपये हैं.

आपको बता दें कि कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी पिछले वर्ष की तरह चल और अचल संपत्ति दोनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत की हैं. लेकिन तमाम पुश्तैनी संपत्ति बेटे के नाम पर होने की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पास पटना में अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ से ज्यादा नगद और फिक्स डिपाजिट है, जबकि मुख्यमंत्री के पास बैंक खाते में कोई भी फिक्स डिपाजिट नहीं है. बताते चलें कि जारी ब्यौरे के अनुसार मुख्यमंत्री के पास फोर्ड कार है, जिसका बाजार मूल्य 11 लाख 32 हज़ार है जबकि उनके बेटे निशांत के पास 6 लाख 40 हज़ार की हुंडई कार है.

नीतीश कुमार के पास आभूषण और कीमती सामान संपत्ति के रूप में जो मौजूद है उसकी कीमत 98 हज़ार है जबकि उनके बेटे के पास 30 तोला सोना और दूसरी कीमती धातु है. जिसकी कुल कीमत 20 लाख 73 हजार 500 रुपये है. नीतीश कुमार के पास AC, कंप्यूटर, 12 गाय, 6 बछड़े, सिलाई मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एक्सरसाइज साइकिल भी है.

पटना से राजीव की रिपोर्ट…

 

Share This Article