करंट लगने से लाइनमैन की मौत, खम्बे पर चढकर लाइन सुधार का कर रहा था कार्य

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लाइन रिपेयर करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना इतने हृदय विदारक थी कि हर किसी की चीख निकल गई। करंट लगने से लाइनमैन तारों में ही चिपक गया। सूचना मिलते ही थाना चौरई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी थी. जो पी एम के पहले चौरई हॉस्पिटल पहुंच गए इस घटना को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है के विभाग की गलती है. इस बीच ग्रामीण भड़कने लगे लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभल लिया। लाइनमैन लगभग गत 20 वर्षों से कार्यरत था इस विभाग में, मृतक बालाघाट का रहने वाला था जिसकी उम्र लगभग 58 साल के करीब था।

लाइनमैन चंदू बिसेन को आनन-फानन में शहर के समुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे की सूचना बालाघाट में उनके परिवार को भी दी गई। परिवार के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद शव परिवार सदस्यों को सौंपा दिया गया. एम पी ई बी डिवीजन अधिकारी बेलबंशी का कहना है जब भी लाइन का कार्य किया जाता है तो विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पहले परमिट काटा जाता है उसके बाद कार्य किया जाता है. यह सूचना लाइनमैन के द्वारा दी गई थी लाइन क्रॉस होने की स्थिति में रिटर्न करंट लगने से लाइनमैन की मृत्यु हुई इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article