बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी सबके सहयोग से हुआ था बिहार में अगर जहरीली शराब बन रही है तो सरकार इस पर कार्यवाही कर रही है जो भी दोषी है पकड़े जा रहे हैं। तेजस्वी के द्वारा यह कहने की शराबबंदी के बहाने सत्ता संरक्षित हत्या करा रही है।
इस पर नित्यानंद ने कहा कि सारे गोरख धंधे जिस पार्टी के नेतृत्व में चलता हो जो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाला हो अपराध करना जिसके मनोवृति में हो जिसके कारण से बिहार को जंगल राज कहा गया जंगल राज के पोषक वाले लोग याद उनको नहीं है किस तरह से लोगों का पलायन हो गया बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे थे अपराध बढ़ गए थे भ्रष्टाचार बलात्कार और हिंसा लगातार बढ़ गई थी। अपराध को बढ़ाने वाली पोशक पार्टी तेजस्वी को बोलने का कोई मुंह नहीं है जो घटना हुई है वह चिंताजनक है और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए शराबबंदी सरकार की नीति थी यह महिलाओं के लिए काफी लाभदायक था और शराबबंदी जरूरी भी था।