भागलपुर के एक विवाह भवन के कमरे से शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान मि ली है,ताजा मामला भागलपुर के अर्चना विवाह भवन का है जिसके प्रोपराइटर अर्चना साह है उसके पति सोमनाथ ने इसको लेकर बताया कि होटल के रूम में शराब की बोतल कहां से आई हम लोगों को नहीं पता वही आपत्तिजनक सामान में कंडोम की पैकेट भी मिली है,इसको लेकर जब पूछताछ की गई तो सोमनाथ के पास कोई जवाब नहीं था वह अपने रूम सर्वेंट पर बातें फेंकने लगे, सोमनाथ ने कहा मेरे अर्चना विवाह भवन में शादी समारोह बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जाता है.
मेरे होटल के रूम में इस तरह शराब की बोतले कैसे आई मुझे भी नहीं पता बता दे कि यह अर्चना विवाह भवन मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजान्हत पानी टंकी के पास का है जिसके प्रोपराइटर बसुकी साह है और अर्चना शाह के पति सोमनाथ साह इसकी देखरेख करते हैं यह सूचना अगल-बगल वालों के द्वारा 112 की टीम और मुजाहिदपुर थाने को दी गई प्रोपराइटर का नाम अर्चना साह है, अर्चना शाह के पति का नाम सोमनाथ साह है, मुजाहिद पुर थाना अपने दलबल के साथ छापेमारी में पहुंची, 112 की टीम भी मौजूद थी,मोजाहिदपुर थाना को गुप्त सूत्रों से यह पता चला था कि अर्चना विवाह भवन में शराब की पार्टी चल रही है इसी दरमियान जब अचानक होटल पर छापेमारी की गई तो शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामान में कंडोम भी बरामद हुए हैं, वही मोजाहिदपुर थाना पुलिस अर्चना विवाह भवन के छापे छापे की तलाशी ले रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह शराब की बोतल में विवाह भवन में आई कहां से और इस तरह भारी मात्रा में कंडोम का मिलना भी विवाह भवन को शक के दायरे में ले जाता है।