News PR Live
आवाज जनता की

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारी के समर्थकों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने एक महिला सहित 3 को हिरासत में लेते हुए 11 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा वार्ड नंबर 1 में अवैध शराब बनाई जाती है। जांच करने मझौलिया थाने की पुलिस और एएलटीएफ टीम गई थी, लेकिन वहां पुलिस टीम को घेरकर हमला कर दिया गया। इस हमले में एएलटीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार का सिर फट गया, जबकि 3-4 सिपाही चोटिल हो गए हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

मझौलिया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक महिला समेत 3 को हिरासत में लिया है। पुलिस पर हमला करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मझौलिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह के मुताबिक, इस मामले में 11 नामजद और 125 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि करमवा गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी।

इसी सूचना के मद्देनजर मझौलिया थाने की टीम वहां छापेमारी करने पहुंची थी। इसका विरोध शराब कारोबारियों ने कर दिया और हंगामा करने लगे। तब पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया। पुलिस के बल प्रयोग किए जाने के बाद ग्रामीण और उग्र होकर हमला कर दिए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.