शराब माफिया ने उत्पाद अवर निरीक्षक का किया अपहरण, अपनी सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकले लालू कुमार

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। एक तरफ जहां शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है तो दूसरी तरफ शराब माफिया का मनोबल और बढ़ता ही जा रहा है। शराब तस्कर की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक का ही अपहरण कर ले रहे है। मामला भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास की है। जहां उत्पाद अवर निरीक्षकर लालू कुमार को शराब माफिया ने अपहरण कर नवगछिया के तरफ लेकर भागने लगे। वहीं तेतरी के पास जाम मिलने पर लालू कुमार किसी प्रकार से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलकर भागने में सफल रहे।

दरअसल, उत्पाद अवर निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब की खेप आ रही है। जिसको लेकर जीरो माइल पर जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक कार से 123.39 लीटर विदेशी शराब के साथ कार के ड्राइवर रंजीत कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद ड्राइवर ने बताया कि आगे की गाड़ी में शराब तस्कर जा रहे हैं। अवर निरीक्षक ने आगे जाकर गाड़ी रुकवाया और जब गाड़ी की जांच कर रहे थे तभी ही शराब तस्करों ने अवर निरीक्षक को गाड़ी के अंदर खींच लिया और गाड़ी को नवगछिया की ओर ले कर भाग गए। वहीं नवगछिया के तेतरी के पास जाम रहने के कारण किसी प्रकार से अवर निरीक्षक शराब तस्करों के चंगुल से निकल कर भाग गए। वहीं पूरे घटना को लेकर उत्पाद अधीक्षक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अवर निरीक्षक के द्वारा भी घटना को लेकर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान मौजूद सिपाही ने घटना की पुष्टि की है। शराब माफियाओं के द्वारा लगातार पुलिस पर हमले किए जाने की घटना सामने आती रहती है। उसके बावजूद भी उत्पाद अधीक्षक घटना को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article