NEWSPR डेस्क। पटना नए साल के जश्न को लेकर हर कोई तैयारी में जुटा है। इसी बीच दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ आरपीएफ की टीम ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। ये तस्कर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब लेकर पटना आ रहे थे। हालांकि आरपीएफ पोस्ट दानापुर ने इसे बरामद कर लिया है। ये बरामदगी अमदाबाद-पटना आने वाली ट्रेन से की गई।
कुल 11 बैग में शराब की खेप मिली है। आरपीएफ टीम ने शराब के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में यारपुर के रहने वाले हैं रोशन कुमार, फुलंदरपुर पटना के रहने वाले आनंद कुमार शामिल हैं। वहीं सिपारा के रहने वाले चंदन कुमार हरदयाल बीघा बेलछी के रहने वाले राकेश कुमार को भी पकड़ा गया है।