अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गई बच्चे पर इलाज के दौरान मौ/त घर में बच्चा कोहराम

Patna Desk

NEWS PR DESK- लहेरी थाना क्षेत्र स्थित मंगलास्थान रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से एक मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहन कुआं मोहल्ला निवासी जयशंकर कुमार के चार वर्षीय पुत्र अंश कुमार के रूप में हुई है।


परिवार के मुताबिक, अंश कुमार अपनी मां के साथ से घर लौट रहा था। जब वह मंगला स्थान के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ई-रिक्शा अचानक पलट गई। दुर्भाग्यवश, अंश रिक्शा के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं इस घटना का अब लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कैसे समान से लदी ई रिक्शा बच्चे के ऊपर पलट गई है।

Share This Article