NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में हार का मुँह देखने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। जहां एक तरफ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान अपने दल को लेकर काफी निश्चिंत रहते हैं वही दूसरी ओर खबर हैं की पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला लिया हैं।
ख़बरों के अनुसार केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ बगवात का ऐलान कर दिया हैं। उन्होंने बगावत का ऐलान करने के साथ साथ जनवरी के तीसरे हफ्ते में पार्टी में बड़ी टूट का दावा भी किया हैं।
उन्होंने आगे अपने बयान में एलजेपी से टूटकर नई एलजेपी बनाने की बात कही हैं और साथ ही एलजेपी रामविलास पासवान गुट बनाने का भी दावा किया। उन्होंने बताया कि 30 जिलाध्यक्ष,राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारणी को मिलाकर पार्टी बनाई जायेगी।
आपको बता दे कि केशव सिंह ने फेसबुक पर पास्ट डालकर ये सारे दावे किये हैं साथ ही ये भी बोला की अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो कई चेहरे बेउर जेल जाएंगे।