NEWSPR डेस्क। लोजपा संस्थापक दिवंगत राजनेता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि शुक्रवार को दिल्ली में चिराग पासवान द्वारा मनाई गई। इस दौरान बड़े नेता उनहें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर सत्ता के साथ ही विपक्ष के दिगग्ज नेता भी शामिल हुए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहां पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। सभी नेताओं का चिराग पासवान ने खुद स्वागत किया। इसके साथ ही विभिन्न दलों के कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रामविलास पासवान बहुत बड़े नेता थे। उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए। बता दें कि बिहार स्थित राजद कार्यालय में भी आज रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर बिहार के दिग्गज नेता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस द्वारा यह सभा रखी गई जिसमें बिहार के राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री पहुंचे और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।