NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर सियासत गलियारों से निकलकर सामने आ रही है, बताया जा रहा है की लोजपा के प्रदेश सचिव राजेश साहनी की मौत हो गई है. कुछ दिन पहले अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था. जब वे वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गाछी के समीप से गुजर रहे थे. तभी कुछ अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. उन्हें गंभीर हालत में डीएमसीएच भर्ती कराया गया था. वहां और ज्यादा हालत बिगड़ने पर पीएमसीएच पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
मुखिया राजेश सहनी अपने इलाके में काफी लोकप्रिय थे. साथ ही पार्टी लोजपा में भी उनकी अच्छी खासी पहचान थी. वे लगातार दो टर्म से गोही पंचायत के मुखिया थे. कुछ महीने पहले भी उनपर अपराधियों ने गोली मारकर जानलेवा हमला किया था लेकिन तब उनकी जान बच गई थी. उन्होंने अपने जान की सुरक्षा के लिए आलाधिकारियों से गुहार भी लगाई थी. मुखिया द्वारा बयान नहीं दिए जाने की हालत में उनकी पत्नी के बयान पर ही सात लोगों को नामजद बनाते हुए जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
दरअसल इस मामले पर अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है . लेकिन इसी बीच नए साल के दिन ही मुखिया राजेश सहनी की मौत हो गई. उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके पंचायत और पार्टी के लोगों के साथ ही उन्हें चाहने वालों में भी शोक की लहर फैल गई है.
बिहार में इन दिनों राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. बीते गुरूवार को आरा में कुछ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां बदमाशों ने राजद नेता को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना भोजपुर जिले के गड़हनी थाना इलाके रमडिहरा गांव की है. जहां अपराधियों ने आयर थाना इलाके के भेड़री गांव के रहने वाले हरिद्वार यादव के बेटे रवि यादव का मर्डर कर दिया था.