मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा,नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान

Jyoti Sinha

मुंगेर जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के मुंगेर सीताकुंड मार्ग को स्थानीय लोगों ने बांस बल्ला लगाकर जाम किया टायर जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया चकासीम गांव में बिजली के 220 वोल्ट के तार के आए दिन शार्ट सर्किट से आग लग रहा है। कभी भी कोई अप्रिय घटना इस गांव में घटित हो सकती है । इसमें किसी की जान भी जा सकती है।

हर बार बिजली विभाग को जानकारी दी गई पर उधर से कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया । न ही किसी बिजली मिस्त्री को भेज वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया । जिस कारण वे सभी आज आंदोलन करने को मजबूर हो गए है । क्यों की अगर तार को नहीं बदला गया तो मोहल्लेवासी की जान खतरे में है । ग्रामीणों ने वीडियो भी जारी कर बताया कि किस तरह से शॉर्ट सर्किट हो रहा है।

Share This Article