NEWSPR Desk, Patna : उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह बढ़ाया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब 24 मई तक उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के माध्यम से प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिल रही है। इसकी अवधि को बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने कोरोना जनित परिस्थितियों में गरीबों व जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील निर्णय लिया है। पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक दिए जाएंगे। योगी सरकार ने शनिवार को कहा कि BPL कार्ड होल्डर और गरीबों को सूखा राशन दिया जाएगा। जिनके कार्ड नहीं बने हैं या नहीं बन पाए हैं उन गरीबों के भी कार्ड बनेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार उन्हें 3 महीने का राशन देगी।