NEWSPR Desk, Patna: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। उत्तराखंड में 17 मई तक लॉकडाउन था, जिसे अब बढ़ा कर 25 मई तक कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर सरकार ने पहले ही संकेत दिए थे। इस दौरान पहले की तरह ही पाबंदी जारी रहेगी।
सरकार ने न केवल अंतरराज्यीय आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई है, बल्कि प्रदेश के अंदर भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी पाबंदी होगी। उत्तराखंड में फल-सब्जी, डेयरी और किराने की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक पहले की तरह ही खुली रहेंगी। शॉपिंग मॉल और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान वैक्सीनेशन का काम पहले की तरह चलता रहेगा।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। देहरादून देश के टॉप-10 शहरों में शामिल हो गया था। शादी समारोह में शामिल होने की शर्तों को और सख्त कर दिया गया है। शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को घटाकर 20 कर दिया गया है। अब शादी में शामिल होने के लिए कोविड जांच नेगेटिव होनी अनिवार्य होगी।