लोहरदगा में भाकपा माओवादी ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगी मिक्चर मशीन समेत कई मशीन को आग के हवाले किया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लोहरदगा में भाकपा माओवादी ने अपनी उपस्थिति फिर दर्ज करायी है। सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेनहे निंन्दी पथ में सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्चर मशीन समेत कई मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना बीते शनिवार की है। बताया जा रहा है कि पुलिस घटना से लगातार इनकार कर रही थी. अब फोटो सामने आने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। नक्सलियों ने पोस्टर, बैनर लगाकर इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है। साथ ही निर्माण में लगी एजेंसी को चेतावनी भी दी है।

जानकारी के अनुसार, रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के हथियारबंद दस्ता ने घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने मिक्सचर मशीन, वाटर टैंकर सहित कई सामानों को नुकसान पहुंचाया है। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पायी थी। माओवादियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मजदूरों से उन्हें दी जा रही मजदूरी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद तीन मिक्सचर मशीन, वाटर टैंकर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से यहां निर्माण कार्य ठप पड़ गया है।

Share This Article