NEWSPR डेस्क। ऑडबॉल मोशन पिक्चर्स बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय (फ्रेंच, स्पेनिश और इंग्लिश),हिंदी समेत 11 भोजपुरी फिल्मो का निर्माण करने जा रही है। किंग कुमार के नाम से मशहूर लंदन के प्रसिद्ध उद्योगपति अभिषेक कुमार इस तमाम फिल्मो की शूटिंग इंग्लैंड में करने वाले हैं। ऑडबॉल भोजपुरी फिल्मों का निर्माण भोजपुरी फिल्मों के अग्रणी निर्माण कंपनी आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के साथ मिल कर करेगी इसके लिए हमने भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-वितरक दुर्गा प्रसाद मजूमदार के साथ करार किया है।
विदेश में एक सफल उद्योगपति होने के अलावा अंतर्राष्ट्रीय भाषा और हिंदी फिल्मे बनाना तो ठीक लेकिन भोजपुरी फिल्में क्यों, इस पर श्री कुमार कहते हैं भोजपुरी फिल्मों में रुचि की वजह बहुत खास है क्योंकि मेरा जन्म,पालन – पोषण बिहार में ही हुआ है और मैं हमेशा भूमि और मातृभाषा के लिए कुछ करना चाहता हूँ। भोजपुरी भाषा में मैं बेहतरीन फिल्मे बना कर पारंपरिक महिला दर्शको को वापस लाना चाहता हूँ, लगभग 20 करोड़ भोजपुरी भाषी होने के वावजूद इन फिल्मों के दर्शक कितने हैं ,फिल्मो का बजट क्या और अंततः व्यवसाय क्या है। हम इन्ही समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध हैं इसीलिए हमने यहाँ के सबसे बड़े आदि शक्ति एंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार जैसे दिग्गज निर्माता के साथ करार किया है।
अभिषेक “किंग” कुमार ने भोजपुरी फिल्मों के कई सितारों को साइन कर लिया गया है जिनमे जुब्लीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ,सुपरस्टार अरविंद अकेला लल्लू,रितेश पांडे,प्रवेश लाल यादव,आम्रपाली दुबे,पूनम दुबे,सोनालिका प्रसाद और भी कई अन्य शामिल हैं। धीरू यादव और चंदन उपाध्याय जैसे युवा निर्देशकों संग भी अनुबंध किया जा चुका है।
अभिषेक “किंग” कुमार की योजना अगले साल यूके में भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की सबसे बड़ी क्रांति लाने की है। उन्होंने यूके के सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी लाइन प्रोड्यूसर देव बरोट के साथ सितंबर में यूके में क्षेत्रीय सिनेमा के लिए सबसे बड़े ऑडिशन का आयोजन करेंगे, जो व्यापक एशियाई प्रवासी पर लोगो का ध्यान केंद्रित करेगा और फिल्मों के लिए प्रतिभा को निखारेगा।