पटन देवी शक्तिपीठ में लगी भक्तों की लंबी कतार, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु

Patna Desk

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पटना सिटी में श्रद्धालुओं की भक्ति का माहौल देखने लायक है। बड़े पटन देवी, छोटी पटन देवी, अगम कुआं, शीतला मां मंदिर, और पटनेश्वरी गडहा वाली माता के दरबार में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि सप्तमी से नवमी तक सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और प्रशासन भी व्यवस्था में जुटा है।मंदिर में 50 सेवक उपस्थित रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

माता का दक्षिण जंधा यहां गिरा है, जहां माता लक्ष्मी, सरस्वती, और काली विराजमान हैं। गड़हा वाली माता के मंदिर का भी भव्य श्रृंगार किया गया है, और भक्तों की जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।नवरात्रि के इन नौ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और भक्तों का उत्साह साफ नजर आ रहा है। यह निश्चित रूप से एक विशेष समय है जब भक्त अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ माता के दर्शन के लिए आते हैं।

Share This Article