नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डेढ़ करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त

Jyoti Sinha

नवादा पुलिस ने अवैध लॉटरी के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये के लॉटरी टिकट ज़ब्त किए हैं। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई उस समय हुई, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार शरीफ जा रही एक बस को रोका।तलाशी में बस से 28 बोरे लॉटरी टिकट बरामद हुए। जब बस के कंडक्टर पप्पू ने एक पैकेट खोलकर दिखाया, तो उसमें भारी मात्रा में लॉटरी टिकट निकले।

बरामद सामान में नागालैंड स्टेट लॉटरी के 2,370 बंडल (प्रत्येक में 100 टिकट, एमआरपी ₹12), 1,32,288 बंडल (प्रत्येक में 50 टिकट, एमआरपी ₹12) और 7,337 बंडल (प्रत्येक में 50 टिकट, एमआरपी ₹6) शामिल हैं।इसके अलावा, सिक्किम स्टेट लॉटरी के 205 बंडल (प्रत्येक में 100 टिकट, एमआरपी ₹12), 5,530 ‘टिमाट थाला’ (एमआरपी ₹12) और 50 टिकट (एमआरपी ₹6) भी मिले। मौके पर रविंद्र प्रसाद सिंह और पवन कुमार को स्वतंत्र गवाह के रूप में शामिल किया गया।पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि इस अवैध लॉटरी नेटवर्क के संचालकों तक पहुंचा जा सके।

Share This Article