NEWSPR डेस्क। दरभंगा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहाँ दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव का मामला है जहां एक ही गांव और समुदाय के प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर 12 तारीख को घर से भागकर शादी कर ली।जिसके बाद शादी की तस्वीर शोशल मीडिया में डाल दिया। लड़का सोनू झा और लड़की बिंदिया कुमारी की शादी की तस्वीर जैसे ही लड़की के घर तक पहुची लड़की पक्ष के लोग आग बबूला हो गये और प्रेमी के घर पर हमला कर दिया।
घर के सामानों के साथ घर मे तोड़फोड़ कर दिया साथ ही प्रेमी के माँ अंजू देवी को घर से बाहर खीचते हुये मारपीट किया साथ ही कपड़े फाड़ दिए और गांव में घुमाते हुये गांव के ही महादलित बुजुर्ग के साथ जबरन प्रेमी कि माँ के मांग में सिंदूर डलवा दिया। जिसका वीडियो बना शोशल मिडिया में वायरल भी कर दिया। साथ ही प्रेमी के माँ के सर के बाल को भी काट दिया। घायल अवस्था में पीड़ित महिला का इलाज डीएमसीएच में करवाया जा रहा है.
जब इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली तो महिला के साथ मारपीट करने वाले 15 लोगो को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अभी तक दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है साथ ही बचे आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है।
विक्रांत कि खास रिपोर्ट…