एक कहावत है न -पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात, और ये कहावत एक बार फिर सच साबित हो रही है। पूर्वी चंपारण जिले में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। ताजा मामला मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव से सामने आया है, जहां चोरों ने पहले रात में चार से पांच घरों में सेंधमारी की और अब दिन के उजाले में भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने पुलिस को चिठ्ठी लिखकर चुनौती दी है। चिट्ठी में लिखा है – “लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं हम। आठ घरों में चोरी कर चुके हैं, दो बचे हैं। दम है तो पकड़कर दिखाओ। मुझे पता है रात में गांव वाले जागते हैं, इसलिए दिन में चोरी की है।”इस खुली चुनौती के बाद पकड़ीदयाल थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।वहीं, ताजा घटना अजगरवा गांव की है, जहां चोरों ने उमाकांत सिंह के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन उनके बेटे भूलन सिंह से जोरदार झड़प हो गई। लोगों की सतर्कता से तीन की संख्या में आए चोर भाग निकले।बताया जा रहा है कि उमाकांत सिंह के घर 9 अप्रैल को उपनयन संस्कार है, ऐसे में घर में तैयारियां चल रही थीं और इस वारदात के बाद परिवार और गांव में दहशत का माहौल है।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। लेकिन लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।