प्रेमी निकला प्रेमिका का कातिल घर जाकर कैंचियों से करता रहा वार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Patna Desk

NEWS PR DESK- कक्षा छह से दोनों में था प्यार कई बार दोनों बना चुके थे संबंध किसी और से बात करना या शादी न होने देने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की कैची से शरीर से कई जगहों पर वार कर दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए घर मे रखे सिलेंडर से आग लगा दी और उसकी मौत हो गई।

राजधानी पटना में हुए दिल दहला देने वाली घटना में युवती को हत्या मामले में पटना पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का उदभेदन कर दिया
वही मामले का उद्भेदन करते हुए बताया की गिरफ्तार आरोपी से मृतिका संजना और सूरज दोनों में कक्षा छह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार दोनों ने शारीरिक सबंध भी बनाए. और लगातार संजना के घर सूरज का आना जाना लगा रहता था।

प्रेमी सूरज को इस बात का डर सता रहा था की प्रेमिका संजना की कुछ दिनों में शादी होने वाली है और वह हमसे अब दूर चली जाएगी और उससे हम नहीं मिल पाएंगे इसे लेकर दोनों में घंटे कहां सुनी हुई और इसी दरमियान प्रेमी सूरज ने प्रेमिका के शरीर पर कैंची से कई बार वार कर दिया जिसके कारण लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ी और आरोपी सूरज अपनी साक्षी मिटाने के लिए घर में रखे घरेलू सिलेंडर को प्रेमिका संजना के शरीर पर पाइप रखकर आग लगा दिया ताकि पूरी तरीके से साक्ष्य मिट सके और मौके से सूरज फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इसके पुरी थाना के पुलिस ने टीम गठित कर मामले के जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सूरज को मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार सूरज ने पुलिस के सामने पूछताछ में हत्या की बात कबूल लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके।

दरअसल मामला गुरुवार के दोपहर 12 बजे की है जहां पूर्व की तरह सूरज अपनी प्रेमिका से मिलने पटना के कृष्णा पूरी स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के पीछे किराए के मकान में आया था और तीन घंटे तक साथ रहा और उस बात को लेकर सूरज नाराज था की अंजना की शादी कहीं न हो जाए और वो हमसे सदा के लिए दूर चली जाएगी और मौका देख कर संजना को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।

फिलहाल पुलिस मृतिका संजना के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि मृतिका संजना के साथ आरोपी सूरज ने शाररिक सबंध बनाए थे या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article