किशनगंज में रातों-रात गरीब लकड़हारा बना करोड़पति,ग्रामीण गुप्तधन मिलने की कर रहे है बात, एसडीएम करेंगे मामले की जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।किशनगंज में एक अनोखा मामला सामने आया है। किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत में एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया। हालांकि उसके पास इतने रूपये कहां से आए ये किसी को भी नहीं पता है। ग्रामीणों की मुताबिक गरीब लकड़हारा लतीफ और उसके पुत्र उबेदुल को गुप्त धन की प्राप्ति हुई है। गुप्तधन की खबर गांव में आग की तरह फैल रही है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इधर इतनी राशी प्राप्त होने के बाद लकड़हारे ने अपने रिश्तेदारों को कई कीमती तोहफे भी दिए है। पिछले पंद्रह दिनों में लकड़हारा और उसके पुत्र ने एक नए ट्रैकटर, सात बाइक, कई बीघा जमीन और अपने पक्के का मकान भी निर्माण कर रहा है।

लकड़हारे को करोड़ो रूपए लॉटरी से मिली है या गुप्तधन है ये जांच का विषय बना हुआ है। वहीं मामले को लेकर किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवायी जाएगी। और पता लगाया जाएगा कि आखिर इतने बड़ी धनराशि उन्हें कैसे प्राप्त हुई है।एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर इसे इनकम टैक्स विभाग और ईडी से जांच करवायी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मनी लॉंड्रिंग का मामला सामने आने पर पर्दे के पीछे छुपे लोगो को भी बेनकाब कर उसपर कार्रवाई की जाएगी।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article