मधुबनी में वर्दीधारियों की गुंडई: कोर्ट परिसर में घुस कर जज से गाली गलौज और मारपीट, थानेदार और दरोगा ने पिस्टल की नोंक पर जज को पीटा, ADJ घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मधुबनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा। जहां जज के चेंबर में जबरन घुसकर थानेदार और दरोगा ने गाली गलौज करते हुए एडीजे प्रथम अविनाश कुमार के साथ जमकर मारपीट की। बता दें कि इस हादसे में एडीजे घायल हो गए हैं। जब दोनों वरदी वाले उनके साथ मारपीट कर रहे थे। तब वह काफी सहम गए थे और इस तरह से कोर्ट में घुसकर पुलिसवालों द्वारा ऐसी हरकत को देखकर कांप गए। बताया जा रहा कि झंझारपुर कोर्ट परिसर के अंदर थानेदार और दरोगा ने पिस्टल की नोंक पर जज के साथ मारपीट की। इसके साथ ही पुलिसवालों ने जज को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी हैसियत कैसे हुई थी SP के खिलाफ लिखने की। तुम उसे सिखाओगे कि कैसे ट्रेनिंग ली जाती है।

वकील ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर उन्होंने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार के चेंबर में शोर शराबा सुना। जिसके बाद मारपीट औऱ गालीगलौज की आवाज सुनकर वकील जज के चेंबर की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि दो वर्दीधारी हाथों में पिस्टल लिये गंदी गालियां दे रहे थे और मारपीट कर रहे थे। वहीं पुलिसवालों के हमले से सदमे में आए जज कांप रहे थे।

बीच बचाव करने पहुंचे जज के कर्मचारी चंदन कुमार के साथ भी दोनों पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और जज अविनाश कुमार के बयान पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही। कोर्ट में मौजूद सभी वकील और कोर्ट में रहने वाले पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जज को सुरक्षित किया। इसके बाद वकीलों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।

वे डर से थर-थर कांप भी रहे थे। फिर जानकारी मिलते ही SP-DSP सहित अन्य अधिकारी भी आए और जज के साथ बैठकर मामले की जानकारी ली। इस मामले में झंझारपुर बार एसोसिएशन ने दोनों पुलिस अधिकारियों के साथ ही मधुबनी SP पर भी कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा कि जिस जज के साथ मारपीट हुई उन्होंने मधुबनी के एसपी सत्यप्रकाश को कानून की जानकारी न होने की कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजने का आदेश दिया था। झंझारपुर कोर्ट के वकीलों ने बताया कि एडीजे प्रथम अविनाश कुमार लोक अदालत के भी अध्यक्ष हैं। लोक अदालत में घोघरडीहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने आवेदन दिया था। इसमें थानेदार गोपाल कृष्ण और ASI अभिमन्यु कुमार को कोर्ट में तलब किया गया था। दोनों समय पर नहीं पहुंचे तो ADJ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद ये घटना हुई है।

Share This Article