कोरोना में बेसहारा हुए परिवारों को मध्य प्रदेश सरकार देगी पेंशन और बच्चों को मिलेगी फ्री पढ़ाई की सुविधा

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : कोरोना काल में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। शिवराज सरकार ने एलान किया है कि बेसहारा हुए परिवारों और बच्चों को सरकार हर महीने 5000 रूपए पेंशन देगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए फ्री पढ़ाई की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे परिवारों को हम फ्री में राशन भी देंगे। इसके लिए वह अपात्र भी होंगे तो हम राशन देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं, मासूम बच्चों के सिर से अपने पिता का साया उठ गया है। ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या आ गई है और इसलिए हमने फैसला किया है कि, जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया। घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को 5000 रूपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

Share This Article