मगध यूनिवर्सिटी के वीसी के कपड़े तक ले गई छापेमारी टीम, अब उनके पास पहनने को कपड़े तक नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मगध यूनिवर्सिटी बोध गया के कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की, जो रात तक चली। इस छापेमारी में कुपलति के कपड़े तक टीम ने सीज कर लिये। SVU की टीम ने उनकी पैंट-शर्ट, बेल्ट कोट, टाई, कुर्ता पायजामा सभी के सभी अपने साथ लेकर चली गई।

छापेमारी के तहत तमाम अहम दस्तावेज सीज करने के साथ ही SVU की टीम ने 8 सूट (कोट-पैंट), बेल्ट, 5 टाई, तीन शर्ट, पैंट तीन, शॉल 23, कुर्ता पायजामा, गर्म कपड़े, 3 ब्रिफकेस, 2 ट्राली बैग भी सीज की है। इसके अलावा एक सैमसंग गलैक्सी नोट 20 अलटरा 5 जी फोन के साथ ही, दो सीम सीज किए हैं। दो सीम में एक BSNL और एक जीओ का है। जिसका नंबर 8252775119 और 9415313714 है।

बताया जाता है कि कुलपति महंगे कपड़ों के शौकिन थे। वह दो हजार रुपए के बेल्ट पहने थे। पांच हजार रुपए के शर्ट और पांच हजार रुपए के ही पैंट पहना करता थे। एक टाई की कीमत पांच हजार होती थी। 40 हजार रुपए का कोट-पैंट पहनते थे। यह सारा सामान SVU ने कुलपति के ग्राउंड प्लोर स्थित उनके नार्थ वेस्ट कमरे से बरामद किया है। यहीं नहीं कई महंगे गर्म कपड़े भी जांच टीम ने सीज कर दिए हैं। बीते बुधवार को टीम ने कुलपति के गोरखपुर से लेकर उनके गया सरकारी आवास तक छापेमारी की थी। छापेमारी देर रात तक चली थी।

Share This Article