भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में महर्षि मेंहि परमहंस जी महराज के141 वीं जयंती समारोह के उपल्यक्ष पर प्रभात फेरी जुलुस निकाला गया जो पुरे नगर भ्रमण करते हुए हजारों भक्तों ने हर्षोलास के साथ जयंती समारोह मनाते हुए महर्षि मेंहि आश्रम के आर्चाय स्वामी रघुनंदन जी महराज को हजारों भक्तों ने फुल माला से भव्य स्वागत किया गया.
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सांस्कृत शाखा के महिलाओं ने प्रभारत फैरी जुलुस में शामिल भक्तों को अमृत जल की सेवा दी गई और महर्षि मेंहि आश्रम में रघुनंदन जी महाराज का भव्य स्वागत करते हुए इस्तुती विनंती कर रघुनंदन जी महाराज के , द्वारा प्रवचन कर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था के सदस्य निर्मला सिंघानिया,दीपू रामूका,महेश चौधरी, रामानंद यादव, सहितइत्यादि सदस्य गण एवं भक्तगण मौजूद थे.