एकमा (छपरा):
बुधवार की सुबह एकमा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने ही वाली थी। ट्रेन की एक बोगी की छत पर सवार युवक अचानक ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। देखते ही देखते जोरदार धमाका हुआ और तेज़ रोशनी फैल गई।
घटना के बाद ट्रेन तुरंत रोक दी गई और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, युवक कुछ देर तक अचेत पड़ा रहा, उसका शरीर झुलस चुका था और वह बेहोशी की हालत में था। इसी बीच यात्रियों ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे पुलिस (RPF) और स्टेशन स्टाफ़ मौके पर पहुंचे।
कर्मचारियों ने घायल युवक को बोगी से नीचे उतारा और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे नज़दीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक के शरीर पर झुलसन के गहरे निशान हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सवाल उठ रहा है कि ट्रेन की छत पर कोई व्यक्ति आखिर कैसे पहुंच गया और सुरक्षा इंतज़ामों के बावजूद वह हाई-वोल्टेज लाइन के इतने करीब कैसे आ गया।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और ट्रेन की छत पर चढ़ने जैसे खतरनाक कदम न उठाएं। स्टेशन पर अब स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।