रोहतास में बड़ा हादसा टला, ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को मारी टक्कर – तीन पुलिसकर्मी घायल

Jyoti Sinha

रोहतास जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल लिंक रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की जीप कई बार पलटी खाकर डिवाइडर से जा टकराई।

गश्ती दल के तीन पुलिसकर्मी घायल
वाहन में तैनात महिला एसआई रूपम कुमारी, चालक व गृह रक्षा वाहिनी जवान रंजन कुमार और सिपाही श्याम कुमार इस दौरान अंदर ही मौजूद थे। हादसे के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे और कुछ समय तक बेहोश रहे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भीषण टक्कर के बावजूद तीनों की जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने संभाला हालात
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे गश्ती वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

पुलिस ने जब्त किया ट्रक
घटना की जानकारी मिलते ही नासरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी को हल्की चोटें आई हैं और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी
लोगों का कहना है कि इस लिंक रोड पर रात में भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर हादसों का कारण बनती है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और पूरे मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

Share This Article