जेपी गंगा सेतु पर बड़ा हादसा: मालवाहक वाहन पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी

Jyoti Sinha

बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार और लापरवाही से एक के बाद एक दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला जेपी गंगा सेतु पुल का है, जहां एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पुरानी किताबें लदा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्तमिली जानकारी के अनुसार, पटना–दीदारगंज–बख्तियारपुर मार्ग पर जा रहा मालवाहक वाहन अचानक पलट गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक में पुरानी किताबें और कॉपियाँ लदी हुई थीं। हादसे के बाद सड़क पर माल बिखर गया और लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से स्थिति संभाल ली। अधिकारियों ने बताया कि वाहन कहाँ से आ रहा था और कहाँ जा रहा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Share This Article