छपरा, सीवान गोपालगंज के बाद मुजफ्फरपुर में भी स्प्रीट वाली शराब से हो रही संदिग्ध मौत के बाद मोतिहारी की रक्सौल पुलिस और तुरकौलिया पुलिस ने करीब 3000 लीटर स्प्रिट को बरामद करते हुए पांच कारोबारी को हिरासत में भी लिया है ।
नेपाल के रास्ते स्प्रिट मोतिहारी सीतामढ़ी शिवहर मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अन्य जिलों में ट्रांसपोर्टर के माध्यम से शराब माफियाओं तक स्प्रिट को पहुंचाता था लेकिन पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने पांच करबारी को गिरफ्तार किया है साथी रक्सौल और मोतिहारी सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन भी हुआ है जो पूर्वी चंपारण जिले के तमाम केमिकल ट्रांसपोर्टर की सूची बनाकर उन पर स्प्रिट के नाम पर कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी करेगी ।नेपाल के बॉर्डर इलाके रक्सौल के माध्यम से आईपी ट्रांसपोर्ट के गोदाम से 3000 से ज्यादा लीटर स्प्रिट बरामद किया गया शराब माफिया स्प्रिट से शराब बनाने का काम करते हैं वैसी स्तिथी में पुलिस की नजर सभी केमिकल ट्रांसपोर्टर पर भी है जो केमिकल के नाम पर स्पिरिट का कारोबार कर रहे हैं।