राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, 189 CO के खिलाफ एक्शन

Patna Desk

NEWS PR PATNA DESK: बिहार में हो रहे जमीन सर्वे के बीच राजस्व विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कार्य में लापरवाही करने वाले 189 अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया है. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार में लिप्त 12 सीओ को निलंबित कर दिया है. विभागीय मंत्री का दावा है कि देश की आजादी के बाद अब तक का यह पहला बड़ा एक्शन है. बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम इसी साल अगस्त महीने से चल रहा है. इस दौरान कई बार इस तरह की बातें सामने आईं कि अंचलाधिकारी की ओर से रैयतों को कागजात सही समय पर पेश नहीं किया जा रहा है.

राजस्भूव एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे सर्वे का काम हो या राजस्व विभाग का अगर जनता के साथ अन्याय करेंगे, जनता के काम में देरी करेंगे, भ्रष्टाचार का खेला होगा तो मेरी कलम से कोई बचनेवाला नहीं है. आने वाले समय में मेरा विकराल रूप सामने आएगा.” अधिकारियों को लगातार चेतावनी दी जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी मंडल आयुक्त से लिखित तौर पर कहा है कि जितने भी भूमि उप समाहर्ता (डीसीएलआर) हैं, जिनका काम लंबित चल रहा है और जो समय से अपना काम नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article