निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, दारोगा 40 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। सीवान में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना में तैनात दारोगा कन्हैया सिंह को ₹40,000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दारोगा जमीन विवाद के एक मामले में पीड़ित से नाम हटाने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

पीड़ित द्वारा निगरानी विभाग को शिकायत किए जाने के बाद टीम ने जाल बिछाया और सिसवन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित एक चाय दुकान से दारोगा को घूस लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम दारोगा को लेकर पटना रवाना हो गई है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share This Article