पटना में गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की। बिजली विभाग के अधिकारी विवेकानंद के पटना, सीवान और समस्तीपुर स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में EOU की टीम अधिकारी की संपत्तियों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। विवेकानंद पर लंबे समय से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर अदालत से अनुमति लेने के बाद यह छापेमारी की गई है।