मुजफ्फरपुरः बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 13 हजार के पास पहुंच गई है। जिसको देखते हुए सरकार ने बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप बिना मास्क पहने हुए सड़कों पर निकलेंगे तो आप से जुर्माना वसूला जाएगा।
वहीं खबर आ रही है कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर के एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी सक्रियता दिखाई।
इस दौरान डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर शहर के कांटी के मुख्य मार्ग से लेकर ओवरब्रिज, नया चौक, पुराना चौक पर अभियान चलाकर सघन छापेमारी व मास्क चेकिंग की गई।
इस दौरान दुकानों, बाइक सवार व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर बगैर मास्क पाए गए लोगों पर जुर्माना लगाया गया। आपको बता दें कि पुराना चौक स्थित एक दवा दुकानदार को मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूला गया। मेन रोड स्थित ओवरसीज बैंक के सामने एक रेडीमेड कपड़े की दुकान व नया चौक पर एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीड़-भाड़ मिलने व ग्राहकों सहित दुकान के कर्मचारियों को मास्क नहीं लगाने को लेकर एसडीओ के आदेश पर सील कर दिया गया।