बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 14 हत्याओं के बाद 40 डीएसपी का तबादला, पटना में सख्ती

Jyoti Sinha

पटना से जुड़ी बड़ी खबर: चुनाव से पहले 18 दिनों में 14 हत्या मामलों के बाद राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।राजधानी पटना में एक उद्योगपति की हत्या और अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर की हत्या जैसी घटनाओं के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

इसी कड़ी में पटना के 22 में से 60 डीएसपी अधिकारियों को हटा दिया गया है।सूत्रों के अनुसार, पटना लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी-2 प्रकाश कुमार को भी हटा दिया गया है। उनके क्षेत्र में ही चर्चित खेमका हत्याकांड हुआ था।अब उनकी जगह ऋतुराज को नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही पटना नगर के एसडीपीओ-2 कामाख्या नारायण सिंह, विधि व्यवस्था के एसडीपीओ कुमार ऋतुराज और पटना सदर के एसडीपीओ-3 रंजन कुमार को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।राज्यभर में कुल 40 डीएसपी का तबादला किया गया है। इसमें पटना, मोतिहारी, सुपौल, छपरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, बक्सर, मधुबनी और जहानाबाद जैसे जिलों के अधिकारी शामिल हैं।राजकुमार शाह को सुपौल से सहरसा भेजा गया है, जबकि राज किशोर सिंह, जो पहले छपरा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे, अब पटना सिटी की कमान संभालेंगे।सरकार ने यह कदम राज्य में बढ़ते अपराधों और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

Share This Article