मंत्रियों और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं, नीतीश कैबिनेट ने वेतन-भत्तों में बदलाव को दी मंजूरी

Patna Desk

नीतीश कैबिनेट ने राज्य के मंत्रियों के वेतन और भत्तों से संबंधित नियमों में बदलाव को मंजूरी दी है।मंत्री वेतन भत्ते समय-समय पर संशोधन नियमावली 2006 को अब नया रूप दिया गया है, जिससे मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार संशोधन संभव होगा।बता दे क्षेत्रीय भत्ता 55000 से बढ़ाकर 70000 रुपये किया गया है. इसके अलावा दैनिक भत्ता 3000 से बढ़कर किया गया 3500 किया गया है. वहीं आतिथ्य भत्ता 24000 रुपये से बढ़कर किया गया 29500 किया गया है. वहीं उप मंत्री का आतिथ्य भत्ता भी 23500 की जगह 29000 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्रियों को सरकारी ड्यूटी लिए अनुमान यात्रा करता है ₹15 प्रति किलोमीटर की जगह अब ₹25 प्रति किलोमीटर की दर दिया जाएगा

इसके साथ ही, बिहार आकस्मिकता निधि की राशि को बढ़ाकर ₹10,000 करोड़ कर दिया गया है। इस कदम से राज्य सरकार को आपातकालीन परिस्थितियों में तेज़ी से आर्थिक सहायता प्रदान करने की सुविधा मिलेगी।

Share This Article