NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के नेउरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेउरा थाना क्षेत्र के घूर-घूर टोला इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा है और किसी अप्रिय आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देशन में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के घर से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा है या नहीं।