बिहार में नई सरकार गठन की रफ़्तार तेज-
बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण से पहले बुधवार को एनडीए गठबंधन सरकार को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही पटना पहुंचने वाले हैं। इससे पहले भाजपा कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई गई है। दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी, जिसमें गठबंधन अपने नेता का चयन करेगा।
बीजेपी विधायक दल की बैठक-
सुबह 11 बजे से भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू होगी। नेता लगातार दफ्तर पहुँच रहे हैं। इस बार बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और उसके पास 89 विधायक हैं। नए-नए विजेता विधायक भाजपा कार्यालय पहुँचकर अपनी प्रतिक्रियाएँ भी दे रहे हैं। माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।
आज इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार-
राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि भाजपा और जदयू दोनों दलों की बैठकें होंगी, जहां विधायक अपने-अपने नेता चुनेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे एनडीए की औपचारिक बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफ़ा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास होने वाला है.इसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़ी हस्तियाँ मौजूद रहेंगी। यहां तक कि बिहार के 2 लाख से ज़्यादा लोग भी इस पल के गवाह बनेंगे।
विधायकों की प्रतिक्रियाएँ-
बांकीपुर के भाजपा विधायक नितिन नबीन ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने बिहार के विकास का जो संकल्प लिया है, वह उनके लिए गर्व और खुशी का विषय है।अलीनगर की विधायक मैथिली ठाकुर ने बताया कि संकल्प पत्र में जनता के हित में कई वादे किए गए हैं और वह पार्टी के हर निर्देश का पालन करते हुए उन्हें घर-घर तक पहुँचाने का काम करेंगी।
सीएम आवास में जदयू की बैठक-
उधर, मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है। ललन सिंह, संजय झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जदयू बैठक के बाद नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात तय है।सूत्रों के अनुसार, स्पीकर पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और जदयू के बीच अब भी बातचीत जारी है।
एनडीए की मुख्य बैठक-
सेंट्रल हॉल में होने वाली एनडीए बैठक में भाजपा, जदयू, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम के कुल 202 विधायक शामिल होंगे। इस बैठक में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे।बैठक में सभी दल अपने विधायक दल के नेताओं पर चर्चा करेंगे और अंततः एनडीए नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनेगा। इसके बाद नीतीश कुमार नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करेंगे।