मोतिहारी ज़िले के कोटवा प्रखंड के राजापुर स्थित NH-27 पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर से कटिहार जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हो गया। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस, सदर एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से बस को उठाया गया और अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को मोतिहारी रेफर किया गया।
राहत कार्य और जांच जारी
ग्रामीणों और राहगीरों ने भी राहत कार्य में पुलिस का साथ दिया। हादसे के बाद एनएच-27 पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, लेकिन बस को हटाकर यातायात बहाल करा दिया गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।