राजधानी पटना के अटल पथ पर न्यू पाटलिपुत्र इलाके में सोमवार को एक तेज़ रफ्तार चारपहिया वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई गाड़ियों से जा टकराया। इस भीषण हादसे में 5 से 6 वाहनों को भारी नुकसान हुआ, वहीं 5 से 7 बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार इतनी तेज गति में थी कि देखते ही देखते उसने कई वाहनों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए।घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाली कार पर जमकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।