भागलपुर में सुगम आवागमन की दिशा में बड़ी पहल, तीन नए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की तैयारी

Patna Desk

भागलपुर जिले में यातायात को आसान और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तीन नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। ये ओवरब्रिज मुस्लिम हाई स्कूल के पास, एकचारी और सुल्तानगंज में बनाए जाएंगे। रेलवे विभाग के मुताबिक मिट्टी परीक्षण लगभग पूरा हो चुका है, और इसकी रिपोर्ट के आधार पर पिलरों की ऊंचाई निर्धारित की जाएगी। अनुमान है कि जुलाई 2025 तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अमरपुर मार्ग पर बनेगा प्रमुख ओवरब्रिज

मुस्लिम हाई स्कूल के पास अमरपुर रोड पर बनने वाला ओवरब्रिज भागलपुर-सुल्तानगंज रेलवे लाइन पर स्थित होगा, जहां रोजाना 65 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। हर ट्रेन के गुजरने के दौरान 15-20 मिनट तक ट्रैफिक रुक जाता है, जिससे भारी जाम की स्थिति बनती है। ओवरब्रिज बनने के बाद प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले 20-25 हजार वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ब्रिज त्रिमुहान-महगामा मार्ग से भी जुड़ेगा, जिससे 700 से अधिक हाइवा सहित करीब 4000 वाहन हर रोज गुजरते हैं।सुल्तानगंज-अकबरनगर मार्ग को भी मिलेगा नया ओवरब्रिजदूसरा ओवरब्रिज सुल्तानगंज और अकबरनगर के बीच प्रस्तावित है, जिससे आसपास की पंचायतों जैसे मिरहट्टी, कटहरा, खानपुर, बेलथु, किरणपुर और सुल्तानगंज नगर परिषद के 14 वार्ड के लगभग 2 लाख लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इस मार्ग से रोजाना 4 से 5 हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन फाटक बंद होने पर लंबा जाम लग जाता है। एनएच-80 से जुड़े इस मार्ग पर ओवरब्रिज बनने से यातायात नियंत्रण के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी समय पर पहुंच सकेंगी।

तकनीकी विशेषताएं और लागतचौड़ाई: 10 मीटरऊंचाई (रेलवे ट्रैक से ऊपर): 12 मीटरनिर्माण लागत: ₹250 करोड़निर्माण एजेंसी: भारतीय रेलवेडिजाइन: टू-लेन ओवरब्रिज

क्या होंगे लाभ?

इन ओवरब्रिजों के निर्माण से भागलपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। सड़क और रेल यातायात को अलग-अलग स्तर पर नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, जिससे आवागमन तेज और सुरक्षित होगा। अमरपुर, शाहकुंड और एनएच-80 से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी। बेहतर परिवहन से औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी।

Share This Article