उत्पाद विभाग की बड़ी स्ट्राइक: दो ट्रकों से करोड़ों की कोडीन सिरप जब्त, दो चालक गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। नवादा जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। बिहार–झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने दो अलग-अलग ट्रकों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद की है। जब्त की गई सिरप की बाजार कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

पहली खेप: 14 हजार बोतल सिरप जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने सबसे पहले एक ट्रक को जांच के दौरान रोका। तलाशी लेने पर ट्रक से 140 कार्टूनों में बंद 14,000 पीस (100 एमएल) कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद की गई। इस मामले में ट्रक चालक पिंटू राय, निवासी कंचनपुर धनुषी गांव, जिला वैशाली (पिता– स्व. हरदयाल राय) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आधे घंटे बाद दूसरी बड़ी बरामदगी

पहली कार्रवाई के लगभग आधे घंटे बाद ही उत्पाद विभाग को दूसरी बड़ी सफलता मिली। उसी जांच चौकी पर एक अन्य ट्रक को रोका गया, जिसमें से 120 कार्टूनों में 16,800 पीस कोडीन सिरप बरामद की गई। इस ट्रक के चालक नरेश दास, निवासी मालदा गांव, जिला मालदा (झारखंड), पिता– ब्रह्मदेव दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

नशा तस्करी के नेटवर्क की जांच तेज

उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में आगे की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में कोडीन सिरप कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। विभाग को आशंका है कि इसके पीछे एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है।

Share This Article