थावे मंदिर में भीषण चोरी, 51 लाख का मुकुट समेत आभूषण की चोरी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज थावे थाना क्षेत्र के विश्वप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घने कोहरे और रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर मंदिर परिसर में घुसे और मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाए गए सोने-चांदी के मुकुट, हार सहित अन्य कीमती आभूषण चुरा लिए। इसके साथ ही मंदिर परिसर में रखे गए लॉकर को तोड़कर उसमें मौजूद बहुमूल्य सामान भी ले गए। प्रारंभिक आकलन और स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

हाई सिक्योरिटी वाले मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाया गया करीब 51 लाख रुपये मूल्य का सोने का मुकुट समेत अन्य कीमती सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसके अलावा मंदिर परिसर में बना लाकर तोड़ दिया गया और दानपेटी भी गायब कर दी गई। इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।

बताया जाता है कि पिछले वर्ष झारखंड के एक व्यवसायी ने मां थावेवाली को 251 ग्राम वजन का सोने का मुकुट अर्पित किया था। गुरुवार की सुबह पूजा-अर्चना के लिए जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो गर्भगृह में सामान बिखरा पड़ा था और मां के आभूषण गायब थे। यह देख मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद तत्काल थावे थाना पुलिस को सूचना दी गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चोर सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर में दाखिल हुए और कटर से ताले काटकर गर्भगृह तक पहुंचे। चोरों ने पहले मां के आभूषण उतारे, फिर परिसर में बने लाकर को तोड़कर सामान निकाला और दानपेटी उठाकर फरार हो गए। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में चोर दानपेटी और जेवर ले जाते साफ दिख रहे हैं, जबकि उस दौरान वहां कोई भी सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आ रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी मंदिर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड तथा कर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। लापरवाही या मिलीभगत सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता जताई है। गोपालगंज सांसद आलोक कुमार सुमन ने इसे सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक बताते हुए कहा कि चोरी गए आभूषणों की जल्द बरामदगी होनी चाहिए और शक्तिपीठ की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल और मजबूत किया जाए। प्रवीण परासर ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इधर एमएलसी, सदर विधायक अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है।

वारदात के बाद मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े इस मामले ने प्रशासन के सामने सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले खुलासा में कितना समय लेता है।

Share This Article