पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन दुकानों में बड़ी चोरी, लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ

Patna Desk

पटना -कदमकुआं थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। हथुआ मार्केट स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें दीपक टेक्सटाइल, जमजम रेडीमेड गारमेंट्स, और अलीशा लेडीज ब्यूटी पार्लर शामिल हैं।

चोरों ने बड़ी चालाकी से शटर काटकर दुकानों में घुसपैठ की और लाखों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया।इस पूरी घटना की तस्वीरें और गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Share This Article